पहली बार इसराइल पर भारी पड़ा हमास अब तक 300 इसराइलियों की मौत! UNSC में बाइडन बोले….

आपको बता दे फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास ने इस्राइल पर भीषण हमला किया है।

शनिवार की सुबह अचानक थोड़े-थोड़े अंतराल पर इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट दागे। बड़े युद्ध की अशंका को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रविवार को आपात बैठक बुलाई गई है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हमास के हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और हर मदद देने का भरोसा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, हमास के हमले में अब तक 300 से अधिक इस्राइली नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं, इस्राइल के जवाबी हमले में 200 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की जान चली गई है।

कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि इस्राइल को अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन करने से रोकने के लिए बाध्य किया जा सके।

कुवैती विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस्राइल के कब्जे और बस्तियों के विस्तार को रोकने का आह्वान किया है। वहीं, ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्ला ने हमास के हमले का समर्थन किया।

हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

Share
Now