जम्मू कश्मीर में लश्कर के पांच आतंकी गिरफ्तार, अमरनाथ यात्रा को लेकर रच रहे थे साजिश …

आपको बता दें जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए बड़गाम में पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से कई हथियार भी मिले हैं। सूत्रों के अनुसार पांचों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े हुए हैं। वह अमरनाथ यात्रा में खलल डालना चाहते थे।

एक अधिकारी ने बताया कि बड़गाम के खाम इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनका पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। जब टीम ने कार्रवाई की तो एक ठिकाने पर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि पांचों जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों पर हमला और अमरनाथ यात्रा में खलल डालने की साजिश रच रहे थे। आतंकियों की पहचान रऊफ अहमद, हिलाल मलिक, तौफीक डार, दानिश अहमद और शौकत अली के रूप में हुई है।

Share
Now