भूस्खलन से पांच की मौत, जंगलचट्टी में फंसे 22 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला….

उत्तराखंड में मौसम के अचानक करवट बदलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भूस्खलन के मलबे में दबकर लैंसडौन के पास समखाल में मां, बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। नेपाल के रहने वाले यह सभी लोग समखाल में एक होटल के निर्माण में लगे हुए थे। उधर, चंपावत जिले के सेलाखोला गांव में मलबे में दबकर मां और बेटे की मौत हो गई।

इस बीच एसडीआरएफ और पुलिस ने जंगल चट्टी में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाकर वहां भारी बारिश के बीच फंसे 22 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला। ये श्रद्धालु केदारनराथ मंदिर से वापस लौटने के दौरान यहां फंस गए थे। सभी को गौरीकुंड शिफ्ट किया गया है। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान 55 वर्षीय एक श्रद्धालु को चलने में दिक्‍कत हो रही थी। उन्‍हें स्‍ट्रेचर पर बाहर निकाला गया

Share
Now