दिल्ली -लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग…

  • दो सप्ताह के भीतर दो शताब्दी ट्रेनों में आग की घटना को ने ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
  • लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या वजह है कि शताब्दी जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली ट्रेनों में महज 7 दिन के भीतर ही आग लगने की दो-दो घटनाएं सामने आ चुकी है।
  • हालांकि, दोनों घटनाओं में किसी भी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ

नई दिल्ली: दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। आग फैलती देख यात्रियों में दहशत फैल गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद स्टेशन पर जब दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन पहुंची तो उसके पार्सल कोच की आग की लपटे देखी गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पार्सल वैन में लगी आग को तुरंत काबू पा लिया गया, जिससे बाकी कोच इसकी चपेट में आने से बच गए।

फिलहाल आग लगने की वजह पता लगाई जा रही है। दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सुबह 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। तुरंत फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। ट्रेन की सबसे पीछे वाली बोगी यानी जनरेटर व लगेज यान में आग लगी थी। जिसे बिना किसी देरी के बाकी बोगियों से अलग कर दिया गया ।इसके चलते ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन से 1 घंटा 35 मिनट की देरी से रवाना हुई।

Share
Now