आपको बता दे की वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पार्किंग लॉट में भीषण आग लग गई। इस आग में लगभग 200 कारें जलकर खाक हो गईं घटना के बाद रेलवे अधिकारियों और दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया , बता दे की आग लगने से करीब 3 करोड़ से ज्यादा रुपये का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है की वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित पार्किंग स्टैंड में हर दिन भारी संख्या में गाड़ियां पार्क होती हैं। शुक्रवार रात भी सब रोज जैसा चल रहा था, लेकिन इसी बाच अचानक रात करीब 9 बजे पार्किंग स्टैंड में आग लग गई। पार्किंग में खड़ी बाइक में आग लगने से टैंकों में ब्लास्ट होने लगा, ब्लास्ट होने से वहां अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान भी वहां पहुंचे। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई लोगों को अपनी कारें जलने का नुकसान उठाना पड़ा है। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान