क्लास में महिला टीचर छात्रों की अश्लील हरकत से परेशान ! कभी बोलते है l Love you तो कभी छेड़खानी! वीडियो वायरल…..

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल के छात्र अपने स्कूल की एक शिक्षिका को अक्सर छेड़ा करते थे। इतना ही नहीं, इस छेड़खानी का वह वीडियो भी बनाया करते थे। कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल (Meerut Viral Video) हो रहे हैं। शिक्षिका इन छात्रों के रवैये से जब परेशान हो गई तो मामला पुलिस (Meerut Police) तक पहुंच गया और अब छात्रों के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है।

क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला मेरठ जिले के थाना किठौर में स्थित राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज (Ram Manohar Lohia Inter College, Meerut) का है, जहां स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के तीन छात्र अपनी ही क्लास में पढ़ाने वाली टीचर के साथ सरेआम छेड़खानी करते थे। कक्षा में छात्र टीचर को सबके सामने I LOVE YOU कहते थे। कभी पार्क में तो कभी सड़क पर टीचर पर टिप्पणी करते थे।टीचर ने छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है।

Share
Now