OLA ड्राइवर की हरकत से सहमी महिला यात्री ,जानिए कितना सुरक्षित OLA कैब का सफर ……

दिल्ली से एक ऐसी घटना सामने आई है ,जिसमे एक महिला यात्री ने अपने (OLA Cab) की यात्रा के दौरान घटित हुए अपने बुरे अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. महिला ने दावा किया है की उसने गुरुग्राम तक जाने के लिए (OLA Cab) बुक की थी। लेकिन बिच रास्ते में ड्राइवर ने कैब रोक दी. इसके बाद कुछ अंजान लोगों ने कैब को घेर लिया. महिला ने आरोप लगते हुए कहा इस दौरान ऐप पर इमरजेंसी में यूज होने वाली SOS सुविधा भी काम नहीं कर रही थी.

“टोल पार करने के बाद ड्राइवर ने बिना किसी कारण के गाड़ी की स्पीड कम कर दी. जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों हुआ तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद दो आदमी कैब के आगे आ गए और ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया. ड्राइवर उनके इशारों को फॉलो करने लगा. मैंने ड्राइवर से पूछा कि वह अजनबियों की बात क्यों मान रहा था, लेकिन उसने मेरी बात अनसुनी कर दी. हैरानी की बात यह है कि ड्राइवर ने बिना किसी हिचकिचाहट के गाड़ी रोक दी. इसके तुरंत बाद, बाइक पर सवार दो और लोग उनके साथ आ गए.”

शाजिया ने बताया कि ड्राइवर समेत वो कुल 5 लोग थे. यह घटना नेशनल मीडिया सेंटर के बाहर हुई , साजिया ने अपना ये बुरा अनुभव साझा करते हुए कहा की कि यह बेहद दर्दनाक अनुभव था. मैं बता भी नहीं सकती कि मैं कितनी डरी हुई थी. उन्हें निराशा तब और हुई जब घटना के दौरान ओला ऐप पर SOS बटन काम नहीं कर रहा था. शाजिया का दावा है कि इसकी शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे बाद भी OLA की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

Share
Now