फारूक अहमद ने वार्ड 26 धामवाला से आगामी चुनाव के लिए की दावेदारी! वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने दिया……

आज कांग्रेस भवन महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के कार्यालय में महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी जी को वार्ड नंबर 26 धामावाला से अपना आवेदन दिया अपने बायोडाटा के साथ अपनी दावेदारी पेश की वार्ड नंबर 26 धामावाला इनामुल्लाह बिल्डिंग की जनता का प्यार वा स्नेह समर्थन हमारे साथ हैं वार्ड की जनता की वा वरिष्ठ जन की रायशुमारी से मैने ये निर्णय लिया सभी वर्गो धर्मो वा जातियों का प्यार वा लोगो के स्नेह समर्थन से मुझे पूरा विश्वास है क्षेत्र की जनता इस बार वार्ड नंबर 26 धामावाला में बदलाव देखना चाहती है वार्ड की जनता इस बार नई सोच नए जोश के साथ वार्ड का नेता नही बल्कि नगर निगम कांग्रेस पार्षद के रूप में (बेटा) नगर निगम देहरादून भेजने प्रयत्न करेगी।

इस मौके पर मौजूद रहे सूर्यकांत धस्माना वेस्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस. पूरन सिंह रावत
फ़ारूक़ अहमद।

Share
Now