किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी,तो यात्री हुए परेशान देखिए आंदोलन का रेलवे पर असर..

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

प्रदर्शन के कारण हजारों यात्री परेशान हैं। पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर शुक्रवार को भी उत्तर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा व हिमाचल की तरफ संचालित होने वाली 177 ट्रेनों को रद्द कर दिया।

वहीं 58 ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द करके दोबारा चलाया गया। इसी प्रकार 27 ट्रेनों को बदले मार्ग से गंतव्य की तरफ भेजा गया। 

किसान आंदोलन के चलते 180 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और इनमें मालगाड़ी की संख्या 14 है। रेलवे ने स्टेशनों पर जो यात्री ठहरे हुए हैं उनके खान-पान की व्यवस्था की है।

Share
Now