नए कृषि कानूनों पर किसानों का विरोध लगातार जारी, देशव्यापी हाईवे बंदी का किया ऐलान

नए कृषि कानूनों पर किसानों का विरोध लगातार जारी है. खासकर पंजाब के किसान मुखर होकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इन तीनों कानूनों के आवाज उठा रहे हैं. रेल रोको आंदोलन के बाद अब किसान नेशनल हाई-वे बंदी की तरफ बढ़ने जा रहे हैं. 

किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि पांच नवंबर को देशव्यापी हाई-वे जाम किया जाएगा. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति समेत 500 से ज्यादा संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि मंगलवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद समन्वय समिति की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि 5 नवंबर को पूरे देश में हाई-वे जाम करने का फैसला लिया गया है. 

बता दें कि किसान संगठनों की बैठक में ये फैसला भी लिया गया है कि 26-27 नवंबर को ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन किया जाएगा. समन्वय समिति के बयान में कहा गया है, ”हमारी मुख्य मांग हाल में लाए गए तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की जाएगी. साथ ही इलेक्ट्रिसिटी बिल 2020 की वापसी की मांग भी की जाएगी. बड़ी तादाद में किसान जमा होकर ये मांगे सरकार के सामने रखेंगे.”

Share
Now