Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, अफरा तफरी का माहौल, देंखे वीडियो…..

दिल्ली व हरियाणा के शंभू बॉर्डर (Sambhu Border) पर मंगलवार को किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने आंसू गैस के गोले फेंके, जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. धुंआ उठता देख लोगों में भगदड़ मच गई. किसान बॉर्डर (Farmer Protest) से तितर-बितर हो गए. वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यहां पर प्रशासन की कड़ी व्यवस्था है.

बता दें कि आज यानी कि 13 फरवरी मंगलवार को हजारों किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच किया है. किसानों ने हरियाणा के फतेहगढ़ साहिब से सुबह 10 बजे आंदोलन की शुरुआत कर दी है. सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दिल्ली की ओर रवाना हो गए हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा, यूपी, पंजाब और आस पास के इलाकों से किसान 13 फरवरी यानी कि आज दिल्ली आ रहे हैं. इसके मद्देनजर पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.

दिल्ली में धारा 144 लागू
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1,3 और 4 को प्रवेश और निकास के लिए सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 शाम तक बंद रहेगा.

नोएडा में स्कूलों को किया गया बंद
उधर, स्कूलों पर भी किसान आंदोलन का असर पड़ा है. नोएडा में कई स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. हालांकि स्कूलों में इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी.

Share
Now