रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।बखरी थाना परिसर में गुरुवार को स्थानांतरित दरोगा जय कुमार प्रसाद,शंकर मंडल,शिवनारायण सिंह को विदाई दिया गया। इस दौरान तीनों पदाधिकारियों को माला,पाग पहनाकर व अंगवस्त्र देकर विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने कहा कि इनका परस्पर सहयोग व प्यार सबको एक सूत्र में बांधने का काम किया। इन्होंने अपने कार्यो के बल पर एक अटूट छाप छोडे़ है। इनकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं किया जा सकता है।स्थानांतरित पदाधिकारी ने कहा कि बखरी के लोगों के इस प्रेम और अधिकारियों के प्रति इस प्यार को देख वाकई अभिभूत हूं।जबकि पूर्व मुखिया तुफैल अहमद खान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा,मुखिया विजय तांती,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, पार्षद सह अधिवक्ता मधुसूदन महतो, अधिवक्ता गौरव कुमार,उपमुखिया अजीत महतो,पार्षद उमेश पाठक, पंकज सिंह,प्रिंस सिंह,एमएलसी प्रतिनिधि राजकुमार राय,एसआई अर्चना झा, पुष्पलता, मनीष पंडित, हरेंद्र राम,एएसआई रवीन्द्र प्रसाद आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
बखरी थाना में स्थानांतरित दरोगा को दी गई विदाई
