ब्राजील-अर्जेंटीना फुटबॉल मैच में भिड़े फैंस ,पुलिस ने किया लाठीचार्ज….अर्जेंटीना टीम का खेलने से इनकार

भीड़ को काबू करने के लिए पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया, लेकिन इससे मामला और बिगड़ गया। स्थानीय पुलिस को मैदान के एक छोर पर अर्जेंटीना के फैंस पर लाठियों से पीटते हुए देखा गया। रियो डी जेनेरियो की पुलिस का यह व्यवहार लियोनेल मेसी समेत अर्जेंटीना के बाकी खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया।

रियो डी जनेरियो के माराकाना स्टेडियम में उस वक्त स्थिति खराब हो गई जब विश्व कप क्वालिफायर मैच में ब्राजील और अर्जेंटीना के फैंस आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों टीम के फैंस के बीच जमकर लात घूसे चले और कई फैंस के घायल होने की भी खबर है। फैंस के बीच झड़प के कारण ब्राजील बनाम अर्जेंटीना फीफा विश्व कप क्वालिफायर मैच के शुरू होने में 30 मिनट की देरी हुई। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल की दो महाशक्तियों के बीच बहुप्रतीक्षित ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन दर्शक की गड़बड़ी के बाद इसे रोक दिया गया।

मैच से पहले ही शुरू हुई लड़ाई

ब्राजील और अर्जेंटीना के खिलाड़ी अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए लाइन में खड़े थे, जब कैमरा स्टैंड की ओर मुड़ा, जहां ब्राजील और अर्जेंटीना के फैंस के एक वर्ग को एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा गया। मैदान पर मौजूद फुटबॉलर इस परेशान करने वाले दृश्य से काफी हैरान नजर आए। भीड़ को काबू करने के लिए पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया, लेकिन इससे मामला और बिगड़ गया। स्थानीय पुलिस को मैदान के एक छोर पर अर्जेंटीना के फैंस पर लाठियों से पीटते हुए देखा गया। रियो डी जेनेरियो पुलिस का यह व्यवहार लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना के बाकी खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया।

अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया

मेसी ने मैच रेफरी को उस द्रश्य की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह यह मैच नहीं खेलेंगे और टीम के बाकी साथियों के साथ पिच से बाहर जाने का फैसला किया। इस दौरान उन्हें काफी देर तक अधिकारियों के साथ बात करते हुए देखा गया। मेसी ने अपने साथियों के साथ पिच से बाहर निकलते हुए कहा, ‘हम नहीं खेल रहे हैं, हम जा रहे हैं। हालांकि, कुछ देर में मामला शांत हो गया और अर्जेंटीना के खिलाड़ी जल्द ही मैदान पर फिर से उतरे और मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ। अर्जेंटीना ने इस मैच को 1-0 से अपने नाम किया और अपने फैंस को खुशी दी। 63वें मिनट में निकोलस ओटामेंडी के हेडर से अर्जेंटीना ने बढ़त हासिल की।

मारकाना स्टेडियम से अर्जेंटीना फैंस का लगाव

अर्जेंटीना के लोगों का मानना है कि उनके देश का विश्व चैंपियन बनने का सफर माराकाना स्टेडियम में शुरू हुआ था। यहीं पर एंजेल डी मारिया और लियोनेल मेसी ने कोपा अमेरिका फाइनल में ब्राजील के खिलाफ 1-0 की जीत दर्ज की थी और अर्जेंटीना के 28 साल के ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। हालांकि, विश्व कप क्वालिफायर में दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ब्राजील की टीम को कोलंबिया से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि विश्व चैंपियन अर्जेंटीना को उरुग्वे ने 2-0 से हराया।

Share
Now