लखनऊ में विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने पहुंचा परिवार,पति-पत्नी और….

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है ,लखनऊ में एक परिवार ने आत्मदाह करने की कोशिश की है। लखनऊ में यूपी विधानसभा के सामने ये परिवार पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने जा रहा था। हालांकि समय रहते वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक बड़ी घटना को रोक लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है और परिवार को समझाने की कोशिश कर रही है।

पूरा मामला?
आरोप है कि परिवार के सदस्य को पहले झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया था और उसे जेल भी जाना पड़ा था। कथित रूप से अभी भी परिवार को धमकी दी जा रही थी और शहंशाह नाम का एक युवक दबंगई दिखाते हुए परिवार को डरा रहा था। स्थानीय पुलिस पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। आरोप ये है कि आए दिन पुलिस कथित रूप से घर आकर परिवार को परेशान करती थी। ऐसे में तंग आकर युवक ने परिवार समेत आत्मदाह करने का प्रयास किया।

Share
Now