सहारनपुर में बड़े पैमाने पर हो रहा फर्जी रोयल्टी का गोरखधंधा…

सहारनपुर में बड़े पैमाने पर हो रहा फर्जी रोयल्टी का गोरखधंधा सहारनपुर के PWD में कम्प्यूटर आपरेटर के द्वारा गाड़ी ड्राइवरों से रोयल्टी लेकर विभागीय ठेकेदारों को बेच रहे हैं। बताया जाता है कि विभाग में रोयल्टी चढ़ाने वाले रोयल्टी से होने वाली कमाई में से विभाग के इंजीनियरों को भी कमीशन देते हैं। लोकनिर्माण विभाग PWD में बैठे कम्पुटर आपरेटर महफूज़ व बी र सिंह नाम के कर्मचारिय ठेकेदारों को विभाग के कर्मचारियों द्वारा रोयल्टी को खुलेआम बेच रहे हैं गोरखधंधा किया जा रहा है। इसमें विभाग की अनदेखी कहें या फिर मिली भगत
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर के की विभागों में हिमाचल प्रदेश की फर्जी रोयल्टी चढ़ाई जा रही है हिमाचल प्रदेश से सहारनपुर में कोई भी गाड़ी खनन समाग्री नहीं लाती है जबकि टीपी काटने वाले व्यक्ति बिना गाड़ी के ही फर्जी रवने पर सहारनपुर की आई एस टीपी तैयार कर विभाग में बेठे कर्मचारियों को बेच रहे हैं और कर्मचारी उसे घन मीटर के हिसाब से ठेकेदारों को बेच रहे हैं और यही नहीं विभाग कर्मचारी हरियाणा यूपी को रोयल्टी का भी करोबार कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

रिपोर्ट नईम सागर
सहारनपुर

Share
Now