महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो में परचंड जीत की और बहुत तेजी से बीजेपी अपने कदम बढ़ा रही है। बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस की तरफ से पहला बड़ा रिएक्शन सामने आया है। सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म x पर फणडवीस अपनी खुशी का इजहार करते नजर आये फड़वीस ने अपने x पर लिखा मोदी है तो मुमकिन है। अभी जो रुझान सामने आरहे है। उसमे महायुति गठबंधन 288 में से 221 सेतो पर बढ़त बनाये हुए है। तो वही महाविकास अघाड़ी 56 सीटों पर सिमटी हुई है यानि महाविकास अघाड़ी अभी 100 का अकड़ा भी नहीं छू पायी है। कहि ना कहि महाराष्ट्र में बटेंगे तो कटेंगें का जादू चलता नजर आ रहा है। या यु कहे की एक है तो सेफ है ने बाजी अपने हाथ ले ली है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस गठबंधन ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी को महाराष्ट्र से लगभग साफ कर दिया है
महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद आया फडणवीस का पहला रिएक्शन बोले जहाँ मोदी है वहाँ ….
