करप्शन की हद: जिला जज को भी नहीं बख्शा! बैंक मैनेजर व फील्ड ऑफिसर ने मिलकर जिला जज की जमीन पर भी दे दिया लोन। गिरफ्तार….

कैराना (शामली)। मध्यप्रदेश में जनपद न्यायाधीश की कैराना स्थित कृषि भूमि पर फर्जी कागजों के आधार पर आठ लाख का ऋण देने के मामले में पुलिस ने बैंक शाखा प्रबंधक और फील्ड आफिसर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फर्जी कागजों पर ऋण लेने वाला मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

नगर की टीचर कॉलोनी निवासी अनुज कुमार मित्तल मध्यप्रदेश के नीमच में जनपद न्यायाधीश है। उनकी झाडखेड़ी हलके में 82 बीघा कृषि भूमि है। नवंबर 2022 में अनुज ने अपनी भूमि की ऑनलाइन खतौनी चेक की तो पता चला कि तीतरवाड़ा के इंडियन बैंक से भूमि पर आठ लाख का ऋण दिया गया है। जबकि अनुज कुमार मित्तल का इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में खाता तक नहीं है। जिसके बाद अनुज की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

जांच के दौरान पता चला कि फर्जी कागज तैयार करके ऋण लेने में झिंझाना के गांव रंगाना व गंगोह क्षेत्र का एक युवक शामिल है। इसके अलावा तीतरवाड़ा इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर की भी संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस ने शाखा प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर को गिरफ्तार करके चालान कर दिया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फर्जी कागजों पर ऋण देने के आरोप में तीतरवाड़ा इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार जैन निवासी सीबी गुप्ता कॉलोनी शामली व फील्ड आफिसर गौतम निवासी बिजनौर को गिरफ्तार करके चालान कर दिया। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Share
Now