ग्लोकल विश्वविद्यालय में एक्सटेंपोर प्रतियोगिता का आयोजन…

सहारनपुर: ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ग्लोकल आयुर्वेद कॉलेज में माननीय कुलपति प्रोफेसर पी. के. भारती जी की प्रेरणा , डीन अकाडमी प्रोफेसर प्रमोद कुमार जी के संरक्षण तथा सांस्कृतिक प्रभारी डॉ0 शोभा त्रिपाठी के संयोजन में तत्क्षण वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल और उपकुलपति प्रोफेसर जॉन फिन्बे रहे। कार्यक्रम निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर नेहा आर्य और डॉक्टर फहीम रहे।  इसमें 36 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को उसी समय विषय दिया गया था जिस पर इन्हें 2 मिनट बोलना था। सभी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रदूषण विषय पर बोलते हुए सिद्धार्थ ने प्रथम पुरस्कार ,साइबर क्राइम और सोशल मीडिया पर बोलते हुए क्रमशः भूमिका और इक़रा नें द्वितीय पुरस्कार तथा चंद्रयान-3 और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बोलते हुए क्रमशः वैभव और वरिशा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नें छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में सहभागिता ही महत्वपूर्ण है , पुरस्कार सभी को नहीं मिलते परंतु अनुभव सभी को मिलता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होने से बच्चों की तत्काल चिंतन क्षमता,वाचन क्षमता, शब्द -चयन,  अभिव्यक्ति क्षमता आदि का विकास होता है। अतः इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। सहयोगी छात्रों में ताबिश हसनैन, नूर आज़म, रज्जब, फैज़ल, और समीर रहे। प्रतियोगिता के समय आयुर्वेद कॉलेज के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Share
Now