Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने अपने सहयोगियों के साथ किया पौधारोपण..


झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

क्लब में राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने अपने सहयोगी संघ, एकीकृत कर्मचारी महासंघ, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर्स संस्थान, झालावाड़ विकास मंच, टीम जयराज पार्क, झालावाड़ द्वारा समग्र संघ द्वारा 1100 पौधारोपण के संकल्प की शुरुआत की गयी । समग्र संघ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री यशवीर चौहान ने बताया कि पौधारोपण जंहा भी किया जा रहा है , वह सभी जगह समग्र संघ एवं सहयोगी संघो द्वारा जिम्मेदारी भी ली गयी है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त श्री नरेश मीणा, विशिष्ट अतिथि श्री कृपाशंकर शर्मा, अध्यक्षकता योगगुरु श्री के.सी. गुप्ता, एवं समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी श्री मनोज शर्मा, राम पाटीदार, रघुनंदन आचार्य, श्री राजेन्द्र शर्मा, नवल प्रजापति के साथ एकीकृत संघ के श्री सोनू बलवानी, संघ संरक्षक श्री अजय जैन ने भी मंच साझा किया ।

सभी अतिथियों ने अपने अपने विचारों को प्रकट किया और सभी ने एक आवाज में ग्लोबल वार्मिग के कारण बढ़ते तापमान पर चिंता जताते हुये , पौधारोपण अभियान की तारीफ की साथ ही सभी ने सहयोग देने का आश्वासन भी दिया ।।

समग्र संघ के जिला महामंत्री श्री जितेंद्र दाधीच एवं जिला संघठन मंत्री श्री सुहास शर्मा और सँयुक्त कर्मचारी संघ के श्री धीरज जोशी ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया । मंच का संचालन समग्र संघ की जिला महिला संगठन मंत्री श्रीमती रूपा शर्मा ने किया । इस अवसर पर सभी ने यह कार्य अपना कर्तव्य बताते हुए प्रकृति को स्वच्छ एवं हराभरा रखने की शपथ भी ली ।।

इस अवसर पर समाजसेवी योगिता चौहान, कानूगो श्रीमती सरिता शर्मा, सुरेश सेन, राधेश्याम बैरागी,सत्यनारायण सुमन, सुरेश सेन , भू. पू. RTO श्री रामविलास गुप्ता जी भी उपस्थित रहे । अंत मे सभी ने पौधारोपण किये जिनको कार्यक्रम प्रभारी रा.भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर्स संघठन के संभागीय अध्यक्ष एवं समग्र संघ के जिला संयोजक श्री शोएब खान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया ।

Share
Now