एक्सप्रेस न्यूज़ भारत के प्रतिनिधि ने झारखंड विधानसभा के स्पीकर से की मुलाक़ात ..

                                एक्सप्रेस न्यूज़ भारत के प्रतिनिधि ने की झारखण्ड  विधान  सभा के स्पीकर  से बातचीत बातों बातों में माननीय स्पीकर (विधानसभा झारखंड) श्री महतो से, बांका के दो विभूतियों, स्वर्गीय सिकंदर यादव (मजलिशपुर) एवं स्वर्गीय विपिन शाह (विजयनगर) के बारे में जिक्र किया उन्हें अब तक झारखंड के जेएमएम सरकार, नजरअंदाज क्यों कर रही है, हालांकि माननीय स्पीकर ने इस बात पर खुशी जाहिर की, कि जब भी जेएमएम आंदोलन से जुड़े प्रतिनिधि बांका का नाम आएगा, तो उन्हें भुलाया नहीं जा सकता, वर्तमान सरकार भूली नहीं है, आने वाला समय में इन दोनों विभूतियों को याद किया जाएगा, जो भी झारखंड राज्य का सम्मान हो उन्हें दिलाने की कोशिश की जाएगी, जल्द ही वर्तमान सरकार ऐसे नामों की लिस्ट तैयार करेगी, जो झारखंड आंदोलन से जुड़े थे! अगर उन्हें सम्मान मिलता है तो बांका वासियों के लिए गर्व की बात होगी.

रिपोर्ट अमित कुमार सिन्हा (रांची)

Share
Now