नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
थाने के कमलपुर गांव के निकट बूढ़ी गंडक नदी में बुधवार को एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।लाश को देखने आसपास के लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।लाश की शिनाख्त गढ़पुरा थाने के दुनही निवासी सुरेश सिंह के लगभग बाईस वर्षीय पुत्र न्यूटन के रूप में हुई है।सूचना पाकर डीएसपी कुंदन कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पाण्डे,अंचल अधिकारी सूरज कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सी आई शंभू पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया।लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया।वहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए आई थी।वही गढ़पुरा थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद थी।मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले नौ जून से ही लापता था।इस दौरान डफरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम, पंसस अजीत कुमार सहित आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी रही।
बूढ़ी गंडक नदी में मिली लाश
