आबकारी विभाग ने मिर्जापुर-बहट चेकिंग में हरियाणा मार्का 12 बोतल देसी शराब पकड़ी….

सहारनपुर: आबकारी विभाग ने हरियाणा मार्का की देसी माल्टा 12 बोतल चेकिंग के दौरान पकड़ी गई है। आबकारी निरीक्षक विकास यादव अपनी टीम के साथ मिर्जापुर वह बेहट चेकिंग रहे थे इस समय एक युवक के पास 12 बोतल देसी शराब हरियाणा बरामद की गई, जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया।
आज को मिर्जापुर थाना क्षेत्र में शेरपुर पेलो की पुलिया के समीप आबकारी टीम व मिर्जापुर पुलिस की संयुक कार्यवाही में सेल इन हरियाणा की 12 बोतल माल्टा देसी शराब के साथ नौशाद पुत्र रफीक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
टीम में आबकारी प्रधान सिपाही रवि कुमार सिंह, आबकारी सिपाही सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- नीरज जॉय

Share
Now