बारिश में भी लोगों ने उत्साह के साथ लिया सुरक्षा का टीका….

पश्चिम चंपारण-बिहार
प्रखंड कार्यालय बगहा 02

कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा लोगों को लगाए जा रहे वैक्सीन को लोग अपना समय पूरा होते ही टीकाकरण केंद्र पर जा कर लगवा रहे हैं। बारिश में भी लोगों ने उत्साह के साथ स्वयं अथवा अपने परिवार के सदस्यों के साथ जाकर टीका लिया। बगहा नगरपरिषद के रत्नमाला स्थित पुस्तकालय सह समुदायिक भवन में बने टीकाकरण केंद्र पर स्थानीय शिक्षक सुनिल कुमार, पप्पु कुमार, अनुराग कुमार, राधेश्याम कुमार, रत्ना देवी आदि लोगों ने बारिश के बावजूद जाकर पहला, दूसरा टीका लिया। शिक्षक सुनिल कुमार, पप्पु कुमार, अनुराग कुमार आदि ने कहा कि ये टीका न सिर्फ हमारे शारीरिक सुरक्षा का टीका है बल्कि हर नागरिक के रुप में देश को स्वस्थ्य रखने का सफल प्रयास है। सभी स्वस्थ्य लोगों को चिकित्सक की सलाह के अनुसार टीका लेना चाहिए।

जिला रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय

Share
Now