J&K के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़, जाने कितने मारे…..

जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गिराया गया. आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया. इस दौरान आतंकवादियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. सुरक्षा बलों का अभियान जारी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा के बारगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया,इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. 

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. 

Share
Now