शर्मनाक: छात्रा पर गलत संबंध बनाने के लिए प्रोफ़ेसर बना रहा था दबाव! छात्रा ने खुद ही वीडियो बनाकर किया….

टीडी कॉलेज के प्रोफेसर का छात्रा से किस मांगने का वीडियो सामने आया है। वीडियो कब का अभी तक क्लियर नहीं है।
टीडी कॉलेज के प्रोफेसर का छात्रा से किस मांगने का वीडियो सामने आया है। वीडियो कब का अभी तक क्लियर नहीं है।
जौनपुर के TD डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर प्रदीप सिंह का वीडियो सामने आया है। इसमें वह छात्रा पर गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा है। छात्रा ने ही यह वीडियो बनाया है। गुरुवार शाम को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल, वीडियो पर कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है।

हालांकि, वीडियो कब का है। पीड़ित छात्रा कौन है? वह अकेली थी या किसी अन्य के साथ थी? फिलहाल, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए लाइन बाजार थाने को जांच के निर्देश दिए हैं। प्रोफेसर प्रदीप सिंह प्राचीन इतिहास विभाग में प्रोफेसर है।

1.57 मिनट का है वीडियो?
प्रो. प्रदीप सिंह का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह एक छात्रा से बातचीत करते नजर आ रहा है। हालांकि, वीडियो में सिर्फ वही दिख रहा है। कुर्सी पर बैठा है। बातचीत के दौरान वह छात्रा को रिलेशन के बदले बीएड-टीईटी कराने का ऑफर देता है। यह भी कहता है कि क्या होगा, कुछ नहीं होगा?

इस दौरान प्रोफेसर ने पूछा कि किसी ने आज तक तुम्हें टच किया है? छात्रा के नहीं कहने पर, कहता है कि किसी को टच करने भी मत देना। किसी के साथ रिलेशन मत रखना। केवल मेरे साथ करना। फिर जो चाहोगी, वह मिलेगा।

सिर्फ यही नहीं, वह छात्रा से ‘किस’ मांगते भी नजर आ रहा है। कहता है, तमाम दवाइयां आती हैं। कुछ नहीं होगा। हालांकि, छात्रा मना कर देती है। लेकिन प्रोफेसर बार-बार इसके लिए दबाव डालता है।

प्राचार्य ने प्रोफेसर से मांगा स्पष्टीकरण, जवाब नहीं आया

इस मामले में दैनिक भास्कर ने TD कॉलेज के प्राचार्य आलोक सिंह से बात की। उन्होंने कहा, “प्रोफेसर प्रदीप सिंह का एक छात्रा से अश्लील बातचीत का वीडियो सामने आया है। अभी छात्रा ने लिखित शिकायत नहीं की है। वीडियो के आधार पर आरोपी प्रोफेसर से वॉट्सऐप और ईमेल पर स्पष्टीकरण मांगा है।

प्रोफेसर से पूछा गया है कि सोशल मीडिया पर आपका जो वीडियो सामने आया है। उस बारे में उनका क्या कहना है। लिखित स्पष्टीकरण दें। प्राचार्य ने कहा कि इस समय ऑनलाइन क्लासेज ही चल रही हैं। इसलिए प्रोफेसर कॉलेज नहीं आ रहे हैं। फिलहाल, उनका कोई जवाब नहीं आया है।

Share
Now