बढ़ेगी एलविश यादव की मुश्किलें: फाजिलपुरिया और एल्विश से कबूला संपर्क….तो सपेरों के अहम खुलासे….

रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों का जहर की सप्लाई के आरोपों में घिरे एल्विश यादव मामले में जेल भेजे गए 5 आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई राज खोले हैं।

वहीं आरोपियों ने फाजिलपुरिया और एल्विश से संपर्क की बात कबूल ली है। 

आरोपियों की 54 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड शुक्रवार सुबह दस बजे शुरू हो गई।

पुलिस अधिकारी रेव पार्टी, जहर, एल्विश से बातचीत और विदेशी युवतियों समेत अन्य पहलुओं पर आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं।

हालांकि एल्विश ने खुद को बीमार बताया है। ऐसे में शुक्रवार को एल्विश और अन्य आरोपियों का आमना-सामना नहीं हो सका। अभी भी रिमांड अवधि का काफी समय बाकी है।

शनिवार को पुलिस एल्विश और अन्य आरोपियों का इस दौरान आमना-सामना कराएगी। रिमांड पर आए आरोपियों के पक्ष में अधिवक्ताओं का एक पैनल भी आया था। 

Share
Now