एलविश यादव केस: मुश्किलों में एलविश….. डायरी में मिले 60 से अधिक पार्टियो की बुकिंग!

एलविश यादव मामले में रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में आरोपी एल्विश यादव प्रकरण में एनसीआर में 60 से अधिक पार्टी होने की जानकारी मिली है।

रिमांड पर लिए गए राहुल की निशानदेही पर बरामद रजिस्टर में 60 से अधिक मोबाइल नंबर मिले हैं।

वहीं, शनिवार को फरीदाबाद से बरामद दो सांपों का मेडिकल कराया गया है।

जांच में सांपों के विष ग्रंथि नहीं होने की बात सामने आई है।

पुलिस ने राहुल की निशानदेही पर जो रजिस्टर बरामद किया है और वह इस केस में अहम कड़ी साबित हो सकता है।

जांच में दोनों सांपों की विष ग्रंथियां निकाले जाने की बात सामने आई है। सोमवार को वन विभाग की तरफ से दोनों सांपों को जंगल में छोड़ने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई जाएगी।

वही सांप, जहर व पार्टी के मामले में एल्विश के साथ हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया से पूछताछ जारी है जा रहा है।

नोएडा पुलिस के पास फाजिलपुरिया के सांपों को लेकर कई साक्ष्य मिले हैं।

आरोपी राहुल ने भी बताया था कि वह गुरुग्राम में कई पार्टियों में गया था। जहां फाजिलपुरिया भी था।

कुछ पार्टियां फाजिलपुरिया के गांव में भी हुई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस फाजिलपुरिया से पूछताछ की तैयारी कर रही है। 

Share
Now