आपको बता दे की एलन मस्क ने भारत की चुनाव व्यवस्था की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती करना एक अद्भुत काम है साथ ही एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि भारत की चुनाव व्यवस्था वाकई में अद्भुत है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने एलन मस्क की तारीफ की है, जबकि कुछ लोगों ने कहा है कि अमेरिका में भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।
साथ ही बता दे की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा कि ‘भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई और कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती चल रही है।’ एक अन्य यूजर ने भी भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की बात कही और इस बात पर निराशा जाहिर की कि अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है जबकि चुनाव हुए दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है। इस पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने ‘दुखद’ बताया।
रिपोर्ट:- कनक चौहान