कैराना में वोटिंग को लेकर बवाल सपा पहुंची इलेक्शन कमिशन…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav) के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। सुबह के वक्त कोहरा और ठंड होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा। उधर कैराना में वोटिंग को लेकर समाजवादी पार्टी ने ईसी से शिकायत की है कि यहां मतदान केंद्रोें से गरीब वोटर्स को भगाया जा रहा है। बता दें कि इस चुनाव में कैराना की सीट बेहद अहम मानी जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह भी यहां प्रचार करने पहुंचे थे।

Share
Now