बुजुर्ग महिला 70 फीट गहरे कुएं में कूदी! फिर घंटों तक पाइप से लटकी…..

छिंदवाड़ा के सौसर में मानसिक बीमारी का इलाज करवाने आई महिला ने 70 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां गांव वालों की मदद से महिला का रेस्क्यू कर उसे ऊपर खींचा गया. कुएं से निकालने के बाद महिला को मकान में छोड़ा गया. फिर परिवार वालों से संपर्क करके उन्हें सूचना दी गई.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ उम्र की महिला ने 70 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी. मामला सौसर के अंतर्गत सावली गांव का है. बचावकर्मियों के आने तक महिला जान बचाने के लिए कुएं की मोटर पम्प पाइप सहारा लिए लटकी रही. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां गांव वालों की मदद से महिला का रेस्क्यू कर उसे ऊपर खींचा गया.

जानकारी के मुताबिक, महिला मंडला के धौरगाव की रहने वाली है जिसका नाम बीना बरमय्या है. बताया जा रहा है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

मानसिक हालत ठीक न होने के कारण वह जामसंवली स्थित चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में अपना इलाज करवाने आई थी. इलाज लंबा होने के चलते वह वहीं किराए के मकान में रह रही है.

सौंसर थाना प्रभारी लेखराम पहाड़े ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे सूचना मिली कि महिला कुएं में गिर गई है. सूचना मिलते ही गांव व स्टाफ की मदद से घन्टों बाद महिला को सुरक्षित निकाला गया.

Share
Now