छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के 14 ठिकानों पर आज सुबह तड़के में छापा मारा है।
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के 14 ठिकानों पर आज सुबह तड़के में छापा मारा है। इस छापेमारी से कांग्रेस कार्यकर्ता भारी आक्रोशित हैं। भिलाई में पूर्व सीएम के निवास पर कांग्रेसी बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
‘ये जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध ?’
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ट्वीट कर लिखा कि ईडी की दबिश—भाजपा की हताशा !, भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है ! सात साल पुराने झूठे केस को अदालत ने खारिज कर दिया, लेकिन दुर्भावना से ईडी को मोहरा बना दिया गया। आज सुबह ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर पहुंची— ये जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध ? अगर भाजपा यह सोच रही है कि कांग्रेस को डराया या रोका जा सकता है, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी— अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा !