Bollywood Actress शिल्पा शेट्टी के घर ईडी की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पति राज कुंद्रा गिरफ़्तार…

आपको बात दे की बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के घर पर आज यानि शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। यह छापेमारी मनी लॉन्डरिंग मामले में की जा रही है। ईडी की टीम ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की है, साथ ही अन्य 15 स्थानों पर भी तलाशी चल रही है। पोर्नोग्राफी मामले में भी शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के सांताक्रूज स्थित निवास स्थान पर शुक्रवार को ईडी की रेड पड़ी है। जानकारी के अनुसार ये रेड सुबह 6बजे से चल रही है। साथ ही राज कुंद्रा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

साथ ही आपो बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर बिटकाइन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। जिसके चलते ईडी ने इस मामले की जांच की थी। जिसके बाद 3 अक्तूबर को ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जुहू के बंगले और पुणे के फार्महाउस को खाली करने का नोटिस दिया गया था। अब इसी मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर छापा मारा है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now