हेमंत सोरेन के लिए आज मुश्किल दिन होगी ED की पूछताछ! पत्नी को CM……

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर धनशोधन मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस बीच, मंगलवार को झारखंड के गायब बताए जा रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद रांची पहुंच गए। सुबह उन्होंने झामुमो और सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं। कयास है कि हेमंत अपनी जगह पत्नी को मुख्यमंत्री पद सौंप सकते हैं।

विधायक दल की देर शाम फिर हुई बैठक के फैसले सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन झामुमो सूत्रों का कहना है कि सोरेन 31 जनवरी को ईडी की पूछताछ और उसके बाद गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए पत्नी को अपनी कुर्सी सौंपना चाहते हैं। उन्होंने अपना फैसला विधायकों को बता दिया है।

हेमंत सुबह अपने निवास पर बैठक के बाद महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने बापू वाटिका गए। फिर पिता शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। बाद में, पत्रकारों से बातचीत में पूछे गए गायब होने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं आपके और राज्य की जनता के दिलों में रहता हूं। उन्होंने ईडी की ओर से जारी समन को राजनीति से प्रेरित बताया। कहा, राज्य सरकार को तंग करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

Share
Now