पंजाब के DY.. सी एम का सहारनपुर में धरना,जाने पूरा मामला….

लखीमपुर खीरी जा रहे पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और छह कांग्रेस विधायकों को हरियाणा सीमा पर स्थित शाहजहांपुर पुलिस चौकी पर रोक दिया। उपमुख्यमंत्री और विधायक सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। इसको लेकर काफी देर हंगामे की स्थिति रही। उपमुख्यमंत्री ने कहा भारत को आज चीन और पाकिस्तान से नहीं, अपितु मोदी और योगी से खतरा है। उधर, मेरठ में गुरनाम सिंह चढूनी को छुड़ाने के लिए किसान नेता पुलिस लाइन पहुंचे।

वहीं मेरठ में संयुक्त किसान मोर्चा और हरियाणा के बड़े किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को छुड़वाने के लिए रात में ही किसान पुलिस लाइन पहुंच गए। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ दर्जनों किसानों के साथ सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचे। रोहित जाखड़ ने गुरनाम सिंह चढूनी से मिलवाने की मांग की, लेकिन गेट पर खड़े पुलिस अधिकारियों ने इनकार कर दिया। इसके बाद जल बिरादरी के नेता मेजर डॉ. हिमांशु भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और सभी गेट के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलने के बाद रालोद के प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. राजकुमार सांगवान भी रालोदियों के साथ मौके पर पहुंचे और गुरनाम सिंह चढूनी को छोड़ने की मांग की।

सांगवान ने कहा कि पुलिस तानाशाही छोड़कर किसान नेता चढूनी को छोड़े। भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी और प्रवक्ता बबलू जिटौली भी दर्जनों किसानों को लेकर मौके पर पहुंचे। बबलू जिटौली ने बताया कि किसानों को मामले की जानकारी फोन से दे दी है। गांवों से किसानों का आना शुरू हो गया है। जब तक चढूनी को नहीं छोड़ा जाएगा तब तक यहां से नहीं हटेंगे।

सहारनपुर में धरना जारी

उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा सोमवार को अपराह्न करीब चार बजे विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर लखीमपुर खीरी जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके काफिले को रोक लिया। वहीं इसके विरोध में नारेबाजी करते हुए सड़क पर विधायकों के साथ वह धरना देकर बैठ गए। उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा केंद्र और यूपी सरकार केवल किसानों के हितैषी होने का दावा करती है, जबकि हक की आवाज उठाने वाले किसानों की आवाज को गाड़ियों से कुचल दिया जाता है। रंधावा ने कहा कि आज भारत को खतरा चीन और पाकिस्तान से नहीं अपितु मोदी योगी सरकार से है, जिन्होंने देश में अस्थिरता का माहौल बना रखा है। यदि इस देश को बचाना है तो मोदी योगी को हटाना ही होगा।

उन्होंने कहा लखीमपुर खीरी में राजनीति करने नहीं बल्कि हिंसा में शहीद हुए किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन का रवैया बेहद घटिया है जो भारत के ही संवैधानिक पद पर बैठे एक राज्य के उपमुख्यमंत्री को प्रवेश करने से रोक रहा है।

Share
Now