उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट
लगातार मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान ने बर्बाद की केले की फसल,कर्ज तले दबे किसान
चायल क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही,आज मूसलाधार बारिश और तेज आंधी-तूफान ने दोहरी मार डाली है, खासकर केले की खेती करने वाले किसानों को इस बार भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। खेतों में तैयार खड़ी फसल देखते ही देखते जमींदोज हो गई, जिससे किसानों की सालभर की मेहनत बर्बाद हो गई।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि अधिकांश किसानों ने इस बार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से बैंक से कर्ज लेकर खेती की थी, और अब जब फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है, तो उन्हें कर्ज चुकाने की चिंता सताने लगी है।
क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर सुधवर के प्रगतिशील किसान —धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मिठ्ठू लाल , सोनू कुमार, राजेश कुमार, अनिलकुमार ऐसीआदि किसानों ने बताया कि उन्होंने पूरी उम्मीदों के साथ खेती की थी। जैविक खाद, उन्नत बीज और आधुनिक तरीकों को अपनाकर इस बार अच्छी पैदावार की योजना थी, लेकिन मौसम की बेरुखी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।
हमने किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर केले की खेती में पूंजी लगाई थी। अब जब फसल ही नहीं रही, तो वह कर्ज कैसे चुकाएंगे?” —मिठ्ठू लाल, राजेश कुमार किसान,
किसानों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि तुरंत सर्वे कराया जाए और फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए। साथ ही कर्ज की किश्तों को स्थगित या माफ करने की भी मांग उठ रही है।
कृषि विभाग और बैंकिंग संस्थाओं को किसानों की स्थिति को समझते हुए संवेदनशील और त्वरित निर्णय लेने की जरूरत है, प्रशासन भी इसमें उनकी मदद करे ताकि मेहनतकश किसान फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें।