मामूली सी कहासुनी के लेकर युवक पर किया लाठी डंडो से हमला. हालत गंभीर….

‌ घटना लखनऊ के इन्दिरा नगर लवकुश नगर नयी बस्ती की है
लवकुश नगर निवासी किशन पाल के पुत्र विशाल अपने घर बुलेट लेकर आ रहा था रास्ते में बैठे लोगों से हटने को लेकर कहां इतने में मौहल्ले के ही (शहिद) तथा उनका बेटा रहीम व सहीम के बेटे व अन्य एक साथ मिलकर गाली गलौज करने लगे जब विशाल ने गाली देने का विरोध किया था तो सभी लोग विशाल पुत्र किशन पाल के ऊपर लाठी डंडे से सिर पर बार किया जिससे विशाल के सिर पर गम्भीर चोटे आई है। पीड़ित परिवार ने । लखनऊ के थाना गाजीपुर में रिपोर्ट देकर कठोर कार्रवाई की मांग है।

मोहित कुमार एक्सप्रेस न्यूज़ भारत लखनऊ

Share
Now