ड्रग केस: NCB के दफ्तर पहुंचे अर्जुन रामपाल, अर्जुन ने 21 दिसंबर तक की मांगी थी मोहलत..

ड्रग्स केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए अभिनेता अर्जुन रामपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के दफ्तर पहुंचे हैं। यहां पर एनसीबी उनसे ड्रग्स केस के सिलसिले में सवाल-जवाब कर रही है। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल को ड्रग्स मामले में पूछताछ के सिलसिले में पिछले ही तलब किया था, मगर अभिनेता ने एनसीबी के समक्ष पेश होने के लिए 21 दिसंबर तक की मोहलत मांगी थी। 

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित इस्तेमाल की जांच की जा रही है। रामपाल को मादक पदार्थ मामले में दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले 13 नवम्बर को एजेंसी ने उनसे सात घंटे पूछताछ की थी। अधिकारी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों से हासिल हुई जानकारी के बाद एनसीबी ने रामपाल को बुधवार को तलब किया था।

Share
Now