डॉ सूर्यानंद पोद्दार ने बाढ़ प्रभावितों की निशुल्क जांच कर दी दवा।

ताज़ा खाने,गर्म पानी पीने व साफ-सफाई की दी सलाह

साहिबगंज:-पोद्दार होमियो क्लिनिक के तत्वाधान में सोमवार को जानेमाने होमियोपैथी चिकित्सक डॉ सूर्यानंद ने शहर के बाढ़ प्रभावित वार्ड नंबर 23, कबूतरखोपी,मध्य विद्यालय लोहंडा में बाढ़ राहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।इस दौरान डॉ सूर्यानंद ने बाढ़ प्रभावित रमेश चौधरी,मनोज चौधरी,राजू यादव,पुरुलिया देवी, मंजू देवी,आशा देवी,रत्ना देवी, कंचन देवी सहित लगभग 200 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाई दी।उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को मौसमी बीमारी से बचाव की विस्तृत जानकारी भी दी।साथ ही साफ-सफाई,ताज़ा पानी गर्म कर पीने,ताज़ा खाने खाने,खाना ढंक कर रखने की सलाह दी।मौके पर बोरियो विधायक नगर परिषद प्रतिनिधि मनोज तांती,एनएसएस नोडल ऑफिसर डॉ रणजीत कुमार सिंह,विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार,चिकित्सक के सहयोगी परशुराम गुप्ता,हर्ष कुमार,मो हसनैन,एनएसएस वोलेंटियर प्रिंस कुमार यादव व अन्य मौजूद थे।

Share
Now