रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शहर के बीएसएम स्कूल एकेडमी में स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेलों में महिला व पुरूष चिकित्सकों ने बढचढकर हिस्सा लिया। क्रिकेट टीम में शानदार पारी खेलते हुए डा. सलीम जावेद को मैन आफ द मैच दिया गया। वही डॉ रेखा गर्ग ने भी काफ़ी अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई, रविवार को शहर के बीएसएम स्कूल के खेल मैदान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मुकेश गर्ग,डा. खुर्शीद अनवार, डा. रजनीश बहल, डा. अर्जुन बोहरा तथा आईएमए के अध्यक्ष डा. शिखर गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

टेबल टेनिस में पुरूष वर्ग में डा. शिखर गुप्ता विजयी रहे। चेस में पुरूष वर्ग में अंकित गुप्ता, व महिला वर्ग 1500 मीटर मे डॉ रेखा गर्ग प्रथम रही,। बेटमिंटन में डा. केपी पंवार तथाा कुंवर महबूब अली खान रहे। महिला वर्ग में डा. नीलम पंवार व डा. पवना मलिक विजेता रही। जेवलिन थ्रो में डा. केपी पंवार, नेहा गुप्ता महिला व पुरूष वर्ग में विजेता रहे। डिस्कस थ्रो में डा. प्रियंका विजेता रही। शॉर्टपुट में डा. शिखर गुप्ता, नेहा गुप्ता महिला व पुरूष वर्ग में विजेता रहे। 100 मीटर दौड में डा. अकबर खान व डा. प्रियंका महिला पुरूष वर्ग में विजेता रहे। 1500 मीटर दौड में डा. केपी पंवार व डा.रेखा विजेता रहे। आखिर में चिकित्सकों के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मैन आफ द मैच डा. सलीम जावेद का दिया गया। प्रतियोगिताओं में बेस्ट प्लेयर डा. केपी पंवार व महिला वर्ग से डा. रेखा गर्ग रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष डा. शिखर गुप्ता व सैकेट्री डा. अंश वर्मा ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. अकबर खान, डा. वेदभानु मलिक, डॉ अभिषेक गर्ग आदि मौजूद रहे।