डॉ. पवन मोंगा ने मोती नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना की शानदार जीत पर दी बधाई

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. पवन मोंगा ने मोती नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना की शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी और दिल्ली में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस जीत को सुशासन की विजय करार देते हुए कहा कि जनता ने अहंकार और दिखावे की राजनीति को नकार दिया है और विकास तथा पारदर्शिता की नीति को अपनाते हुए भाजपा को समर्थन दिया है।
डॉ. पवन मोंगा ने कहा कि मोती नगर में भाजपा की जीत यह दर्शाती है कि जनता ने राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की नीति पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की गलत नीतियों और अहंकार का परिणाम यह निकला कि जनता ने इस बार उसे सत्ता से बाहर कर दिया। भाजपा ने दिल्ली में मेहनत और योजनाबद्ध तरीके से चुनाव लड़ा, जिसका नतीजा यह हुआ कि पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला।
मोती नगर सीट पर हरीश खुराना की जीत को बड़ी उपलब्धि मानते हुए डॉ. मोंगा ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और भाजपा नेतृत्व की सशक्त रणनीति का नतीजा है। उन्होंने विश्वास जताया कि हरीश खुराना अपने क्षेत्र में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएंगे।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह जश्न मनाया, मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। भाजपा नेताओं ने इसे जनता की जीत बताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में दिल्ली में विकास की गति और तेज होगी। वहीं, आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनावी नतीजे एक बड़ा झटका साबित हुए हैं और उन्हें अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करने की जरूरत होगी।

Share
Now