दबंग महिलाओं ने राधा देवी पर किया जान लेवा हमला, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

सिंघिया। थाना क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट विष्णुपुर डीहा निवासी राधा देवी पति सरोज कुमार सहनी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है, जिसमें राधा देवी ने लिखा है कि दिनांक 28 जनवरी 2024 को संध्या में करीब 05:30 बजे ग्रामीण रंजू देवो पति रंजित सहनी, आरती कुमारी पिता रंजित सहनी, सुशीला देवी पति राजीव सहनी सभी ग्राम व पोस्ट विष्णुपुर डीहा वार्ड संख्या 07, थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर निवासी मिलकर मेरे किराना दुकान के सामने वे लोग जोर जबरदस्ती अपना दुकान लगाकर बैठ गई। जबकि मैं काफी दिनों से उक्त स्थान पर दुकान चलाती हूं। जब मैंने उन लोगों को दुकान लगाने के लिए मना की तो उक्त सभी व्यक्ति गाली – गलौज करना शुरू कर दिया जब मैं अपना खुद दुकान का सामान लगाने आई तो रंजू देवी, पति रंजित सहनी ने पघरिया, चाकू, रॉड जो की सभी लोहे का बना हुआ था। मेरे सर पर वार कर दिया जिससे मेरा सर फट गया था और जमीन पर बेहोश होकर गिर गई थी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मेरा इलाज उप स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया में हुआ और मेरी जान बची। राधा देवी ने लिखा है कि इस संबंध में सिंघिया थाना में दिनांक 28 जनवरी 2024 को दी गई, घटना घटित हुए चार माह बीत गया परंतु कांड संख्या 22/ 2024 में थानेदार द्वारा प्राथमिकी दर्ज हुई परंतु आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। थक हारकर श्री मान के दरबार में आई हूं ताकि मुझे सही इंसाफ मिल सके।

Share
Now