कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए यौन हिंसा के विरोध में ग्लोकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने निकाला मौन मार्च
यौन हिंसा के विरोध में सहारनपुर स्थित ग्लोकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर एवं ग्लोकल यूनानी कॉलेज के डॉक्टरों के द्वारा संयुक्त रूप से ग्लोकल यूनिवर्सिटी के परिसर में एक मौन मार्च निकाला गया। यह मार्च हाल ही में कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार की दुखद घटना के विरोध में आयोजित किया गया था।
ये मौन मार्च शाम 4 बजे शुरू हुआ, जिसमें
डॉक्टरों सहित, छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्य और कर्मचारी एकत्रित हुए थे। शोक और विरोध के प्रतीक के रूप में बांह में काली पट्टियाँ पहने हुए प्रतिभागियों ने यौन हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, सुरक्षा और विरोध वाले संदेशों की तख्तियाँ हाथ में पकड़ी हुई थीं।
इस मौके पर ग्लोकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल डॉ. जॉन फिनबे, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अनूप कुमार, ग्लोकल यूनानी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रेहान सैफी, ग्लोकल हॉस्पिटल के डॉ. रेहान और ग्लोकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद के कर्मचारी भी मौजूद थे।