मासूम बच्चों की लाचारी देख पिघला DM का दिल! पॉलिथीन की जगह पैरो में चप्पल पहनाई स्कूल और राशन की….

मध्य प्रदेश के श्योपुर में जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर का एक अलग ही रूप देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, जनसुनवाई में पहुंची सहरिया आदिवासी बच्चियों को जब कलेक्टर ने दुलारते हुए चप्पल पहनाई और नए कपड़े दिलवाए तो वहां मौजूद लोग उनके इस अंदाज पर कायल हो गए.

बता दें, जिले में हर मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है. इसमें लोगों की शिकायतों का निवारण किया जाता है. लेकिन इस बार की जनसुनवाई बेहद ही खास रही. कलेक्टर की हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ कड़ी धूप में खड़ी नजर आई थी.

धूप से बचने के लिए उसकी बेटियों ने पैर में पॉलीथिन पहन रखी थी. इस तस्वीर को देखने के बाद श्योपुर के कलेक्टर शिवम वर्मा ने संज्ञान लिया और महिला बाल विकास विभाग को आदेश देकर, उन्हें ढूंढकर जनसुनवाई में बुलाने को कहा.

परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब
विभाग की जानकारी के अनुसार, बच्चियों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उनका परिवार शहर के वार्ड क्रमांक 8 में एक झोंपड़ी में रहता है. पिता सूरज टी.बी. की बिमारी से ग्रसित हैं और घर चलाने के लिए उनकी मां रुकमणी मजदूरी करती हैं. तीनों लड़कियों की पहचान काजल, खुशी और महक के नाम से हुई.

Share
Now