नवादा में लोकतंत्र के महाकुंभ में उतरे दिव्यांग अर्जुन प्रसाद,गांव मे विकास के लिए कर रहे वोट….

नवादा जिला के काशीचक प्रखंड के विरनामा पंचायत के बूथ नंबर 88 पर ग्राम भौआर निवासी अर्जुन प्रसाद उम्र 80 साल ने अपना मतदान निष्पक्ष और निर्भीक होकर किया

जिले के काशीचक प्रखंड के विरनामा पंचायत के ग्राम भौआर निवासी अर्जुन प्रसाद पिकुलियर दिव्यांग है ,जो अपने दोनों पैरों को गले में बांध लिया है और दोनों हाथ में चप्पल की सहारे मतदान केंद्र पर पंहुचे.

जिला सहकारिता पदाधिकारी शाहनवाज आलम ने बताया कि उसके पास ट्राई साइकिल भी है. लेकिन मतदान केंद्र पर अपने हाथों के सहारे आकर मतदान किया उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में सभी को मतदान करना है. इसलिए मैं भी आकर अपना बहुमूल्य मतदान अपने इच्छित उम्मीदवार को दिया हूं. मतदान करने के बाद अर्जुन प्रसाद में काफी खुश नजर आ रहा था.अर्जुन ने बताया कि इतना शांति से इस पंचायत में कभी यहां पर मतदान नहीं हुआ था.

रिपोर्ट_सन्नी भगत

Share
Now