संवाददाता जीके कुर्रे जिला सक्ति
शक्ति आज दिनांक 10.032025 को दिनांक 14.03.2025 को होने वाली होली त्यौहार हेतु थाना हसौद मे शांति समिति का बैठक आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच, पंच, कोटवार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित आए जिन्हें होली पर्व शांतिपूर्ण एवं भाईचारा से मनाने के संबंध में निम्न बिंदुओं में जानकारी दी गई जो निम्नानुसार है –
- होलिका दहन बिजली तार के नीचे ना करे
- किसी को ऊपर जबरदस्ती रंग न लगाये
- केमिकल वाले रंग का उपयोग न करें जिससे स्किन एलर्जी खुजली ना हो
- मोटरसाइकिल में तीन या तीन से अधिक सवारी बैठकर मोटरसाइकिल ना चलाएं
- मोटरसाइकिल को गांव में शराब सेवन कर तेज गति से न चलाएं
- बेवजह शहर एवं गांव में घूम कर हुड़दंग ना करें
- तेज आवाज वाली वाहनों का उपयोग न करें
- किसी भी प्रकार के मुखौटे का उपयोग न करें
- कपड़े फाड़ने वाली होली ना खेलें
- होली में प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें
- दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं
- प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करें
- शौहादर्य और शांतिपूर्ण होली मनाये