उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा जनपद में आगामी त्यौहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के दृष्टिगत सैयद सरावॉ में पैदल गस्त/भ्रमण करते हुए मोहर्रम के जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान ताजिया रखने के स्थान एवं जुलूस के मार्गो का निरीक्षण करते हुए, धर्मगुरूओं, ताजियादारों एवं अन्य संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर उनसे वार्ता की गई तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। साथ ही त्यौंहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु आम जनमानस से अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गई। त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चायल आकाश सिंह एंव पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह सहित अन्य संबंधित ग्राम सभा के संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे।