डीआईजी सहारनपुर ने कैराना कोतवाली पहुंचकर ,कोतवाली का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश ..

डीआईजी सहारनपुर ने कैराना कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

होली और पंचायत चुनाव के मद्देनजर डीआईजी ने फोर्स के साथ किया पैदल मार्च

कैराना। कोतवाली पर पहुंचे डीआईजी ने कोतवाली का निरीक्षण कर सभी रजिस्टरो को भी चेक किया वही असलाह रजिस्टर भी किया चेक वही होली त्योहार और पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से डीआईजी ने कैराना के बाजारों में पैदल मार्च करके सुरक्षा का अहसास कराया। इससे पहले डीआईजी ने पुलिस स्टाफ के साथ बैठक करते हुए अपराधियों पर नकेल कसने की हिदायत दी।


शनिवार को शाम डीआईजी सहारनपुर उपेंद्र अग्रवाल कैराना कोतवाली पहुंचे। उनके साथ एसपी सुकीर्ति माधव और एएसपी भी पहुंचे। डीआईजी ने सभी पुलिस स्टाफ के साथ बैठक के दौरान होली त्यौहार और पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने कोतवाली के सभी रजिस्टर आदि चेक किए तथा लंबित विवेचनाओ को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत चुनाव में शराब और धनबल रोकने के कड़े निर्देश दिए। इसके बाद डीआईजी और एसपी ने पुलिस फोर्स और पीएसी के जवानों के साथ नगर में पैदल मार्च करते हुए जनता में सुरक्षा का अहसास कराया।

Share
Now