जान वितरण प्रणाली के मृतक के आश्रितों को मिला पुन: लाइसेंस

बांका जिले में जन वितरण प्रणाली के तहत मृत विक्रेताओं के आश्रितों को राहत प्रदान करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कुल 6 आवेदकों को नई अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) प्रदान की गई। इनमें से 5 अनुज्ञप्तियां अनुकम्पा के आधार पर दी गईं एवं 1 अनुज्ञप्ति वर्ष 2022 में नई बहाली हेतु प्राप्त आवेदन के आलोक में जिला चयन समिति द्वारा दिनांक 25.03.2025 को चयनित कर जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा समाहरणालय के मिनी सभागार में अनुज्ञप्ति प्रदान किया गया।

इस अवसर पर समाहरणालय के मिनी सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ साथ अन्य कर्मी उपस्थिति रहे । चयन समिति की अनुशंसा पर जिन आवेदकों को अनुज्ञप्ति दी गई, उनमें मो. कुदरत अंसारी (चांदन प्रखंड), अंजली कुमारी (कटोरिया प्रखंड), संतोष दास (रजौन प्रखंड), अरविंद कुमार यादव (कटोरिया प्रखंड), अंजली (कटोरिया प्रखंड) एवं शिवरानी कुमारी (बौसी प्रखंड) शामिल हैं।

जिला पदाधिकारी ने सभी नव अनुज्ञप्ति धारकों को पारदर्शिता एवं निष्ठा के साथ जन वितरण प्रणाली के संचालन की सलाह दी। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now