आज दोपहर लगभग 12:00 बजे विद्युत विभाग देवबंद के प्राइवेट लाइनमैन मोहल्ला टाकान भट्टयारों की सराय मैं विद्युत चेकिंग करने के लिए गए थे बिजली चेकिंग टीम को देखकर मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए
वहीं पर मौजूद 22 वर्षीय युवक अली पुत्र पप्पू भी अपने घर पर लगा बिजली का केबल चेक करने लगा जिससे उसको अचानक बिजली का करंट लगा
परिवार वाले उसको लेकर चिकित्सालय में गए जहां युवक अली को चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया इस घटना के बाद नगर में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल गया है
कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों ने निगम के अवर अभियंता शशिकांत पासवान से फोन पर इस संबंध में वार्ता की तो अवर अभियंता शशिकांत पासवान ने अपने आप को मौके पर ना होना बताया अब बड़ा सवाल यह है कि बिना अवर अभियंता के मात्र प्राइवेट लाइनमैन गैंग बनाकर चेकिंग करने क्यों गए थे
मौके पर मौजूद उपभोक्ताओं का आरोप है कि विद्युत विभाग देवबंद में मुस्लिम इलाकों को टारगेट कर बिजली की चेकिंग की जा रही है
लोगों का आरोप है कि पिछले कुछ सालों से केवल मुस्लिम इलाकों में ही बिजली की चेकिंग की जा रही है
निगम के प्राइवेट लाइनमैन लोगों के घरों पर जाकर वीडियो बनाते हैं तथा बाद में सेटिंग कर अवैध धन की उगाही करते हैं
लोगों का आरोप है कि आज घटनास्थल पर भी यही खेल चल रहा था
लोगों ने प्राइवेट लाइनमैन पर पैसे लेकर बिजली चोरी कराने का आरोप भी लगाया*
रिपोर्ट जहाँगीर खान