उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में बुखार का कहर थम नहीं रहा है।
बता दें रविवार को एक छात्रा समेत 7 और लोगों ने जान गंवा दी।रने वालों में दो डेंगू संक्रमित भी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर तक डेंगू कहर बरपाएगा।
जिले के ब्लॉक वजीरगंज क्षेत्र के गांव लहरा लाड़पुर निवासी छोटे लाल को चार-पांच दिन पहले बुखार आया।और शनिवार को उनकी मौत हो गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नागरान निवासी निहाल हुसैन को भी तीन दिन से बुखार था। शनिवार रात परिवार वाले उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वही दो दिन पहले विशाखा की हालत में सुधार होने पर परिवार वाले घर ले आए। रविवार दोपहर अचानक हालत बिगड़ने पर मौत हो गई। रूदायन के मोहल्ला बीच निवासी समाजसेवी सूरज पाल को तीन दिन पहले तेज बुखार आया था। रविवार शाम उनकी मौत हो गई।
आरोप है की मलेरिया विभाग ने ब्लॉक जगत के गांव मोहम्म्द नगर सुलरा और सहसवान क्षेत्र के गांव चितरी में लार्वा की जांच की।
लार्वा को मौके पर ही नष्ट कराया गया।इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले भर में जो भी डेंगू संक्रमित मरीज हैं, उनका स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार कर रही है।